Saint Paul Songs

सेंटपॉल-गीत

खुशबुओं से महकता रहे ये चमन,
मन के  गुलों से महकता है मन,
चकाचौंध से इसकी चमके गगन,
ले आए ये जीवन में चैन-ओ-अमन,
ये गुलशन हमारा वतन जान-ओ-तन,
हम हैं सेंटपॉल के रतन !!
हम हैं सेंटपॉल के रतन !!
चरागों ने रौशन है जग को किया,
हर मन में जला ज्ञान का इक दिया,
नित्य बढता रहा ज्ञान का सिलसिला,
इन विदों से है हमको उजाला मिला,
हर सहर,हर सफलता का कर लें शमन !!
हम हैं सेंटपॉल के रतन !!