संगीत कक्ष

अंर्तमन की रंगीनियों में कोटि-कोटि विस्मृतियों को झंकृत कर,नई कौपरनुमा स्वर शाखाओं को वाद्यवृंदमयी,नवरस प्रधान प्रस्फुटित करता संगीत शब्द, प्रकृति की खुली हवा में साँस लेती प्रत्येक जीवितार्थ को परमार्थ बनादेता हैं । ं संगीत, धमनियों में दौडते लहू में रच-बसकर कलाकार को जन्म देता हेै और कलाकार की उसी सजीवत्वता को निखारने का कार्य करता है सेंटपॉल A अपने नन्हों को शास्त्रीय,सुगम एवं लोकगीतों को एकल एवं समूहगान का विभिन्न वाघयंत्रों के साथप्रशिक्शण प्रदान कर, छूपी हुई प्रतिभा को निखारकर एक विशाल मंच तकपहुंचाकर, सुसमृध्द संगीतप्रेमी दर्शकों के सम्मुख लाना हमारा पहला कर्तव्य है । तबला, ढोलक, कांगो, बाँगो, केसियो, हारमोनियम, गिटार, बाँसुरी एवं क्लारनट का प्रशिक्शण प्राप्त करते हमारे नन्हों के लिए सेंण्टपॉल स्कूल ने दिया है एक नया नााम ''सेंण्टपॉल चिल्ड्ररन म्युजिकल यूनिट ।''